हरिद्वार – हरिद्वार में 3 दिन पहले मिले दो नर कंकालो की पहचान और उनकी मौत की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए परेशानी बना हुआ है। नर कंकालो का पोस्टमार्टम कराकर उनका डीएनए सैंपल भी रखने की तैयारी की जा रही है।
रविवार की रात सिडकुल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि डेंसो चौक के पास खाई में दो नर कंकाल पड़े हुए हैं। अभी तक पुलिस दोनों कंकालों की शिनाख्त नहीं कर पाई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पाया कि एक नरकंकाल दुपट्टे से बंधा हुआ पेड़ से लटका है जबकि दूसरा जमीन पर पढ़ा हुआ था।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। सभी थानों में पिछले 6 महीने की गुमशुदगीयों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।