कांग्रेस की पिछली सरकार गैरसैण पर कोई बड़ा फैसला नही ले पाई। पर अब विपक्ष में बैठने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गैरसैण पर अपना स्टैड साफ होने की बात कह रहे है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि गैरसैंण पर कांग्रेस का स्टैंड साफ है। मुझे यकीन है कि बीजेपी सरकार गैरसैंण को राजधानी बनाने की कांग्रेस की योजना पर आगे बढ़ेगी।
पूर्व सीएम ने यें भी कहा कि गैरसैंण में विधायकों और अधिकारियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है। बीजेपी सरकार को कर्मचारियों के लिए 500 आवासों का निमार्ण गैरसैंण में जल्द शुरू करा देना चाहिए।
बता दे बीते कैबीनेट मंत्री मदन कौशिश ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पार्टी की गैरसैंण पर नीयत साफ न होने की बात कही थी। और जल्द से जल्द बीजेपी सरकार का गैरसैंण पर बड़ा फैसला आनें का भी यकीन दिलाया।