बड़ी खबर : देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हल्द्वानी से आए एक ट्रांसपोर्टर ने जहर खाकर खलबली मचा दी । कारोबारी ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के सामने जहर गटका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसने वहां हंगामा खड़ा कर दिया। फरियादी ने अपना नाम प्रकाश पांडे बता रहा है जो हल्द्वानी में ट्रांसपोर्टर का काम करता है। वहीं वहां सिद्धि विनायक ट्रांसपोर्टर कंपनी चलाता है। उसका कहना था कि पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी के बाद उसका कारोबार चौपट हो गया है। कारोबारी को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाजपा कार्यालय में लगे जनता दरबार मे उस वक्त अफरातफरी मच गई जब हल्द्वानी से आए एक फरियादी ने जहर खा कर खुदकुशी की कोशिश की। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी से आया फरियादी प्रकाश पांडे पेशे से ट्रांसपोर्टर है। अपनी फरियाद में प्रकाश ने लिखा है कि जीएसटी लागू होने से उसके धंधे में मंदी आ गई है जिसके चलते पांडे बैंक से लिए कर्ज की किश्त नहीं दे पा रहा था। ऐसे में अपनी फरियाद लेकर प्रकाश पांडे हल्द्वानी से जनता दरबार में फरियाद लगाने के लिए देहरादून पहुंचा था। लेकिन इस बीच प्रकाश पांडे ने जहर खाकर जनता दरबार में खलबली मचा दी। तत्काल भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रकाश पांडे को अस्पताल पहुंचाया।