बीजेपी प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, स्वर्गीय मंत्री को फूल माला अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।

देहरादून – मंत्री चंदन राम दास के निधन पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय मंत्री के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने दिवंगत मंत्री चंदन रामदास के अनुभव कार्यकर्ताओं के साथ साझा किए। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत संगठन के तमाम नेता व विधायक मौजूद रहे।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उनका चला जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि जो उन्हें विभाग दिए गए थे उनको उन्होंने बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए जिसके चलते पिछले 22 वर्षों में परिवहन विभाग घाटे से उभरा। उन्होंने कहा कि उनकी कार्यकुशलता और सौम्य सरल व्यक्तित्व के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here