गाजियाबादः भाजपा के वरिष्ट नेता बृजपाल तेवतिया पर बीती रात कुछ बंदुकधारियों ने हमला किया। हमला मुरादनगर थाना क्षेत्र में रावली मार्ग पर किया गया। हमले में तेवतिया समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। मामले में 2 आरोपियों के नाम साथ आए है। तेवतिया की हालत अभी गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक, हमले करने वाले दो आरोपी मनोज और शिखर के नाम सामने आए है। वादात में एके47 रायफल और अन्य हथियारों का प्रयोग किया है। पुलिस ने एक महिला पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे मामले की पूछताछ़ की जा रही है।
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत चौधरी ने कहा कि बीजेपी नेता पर हुए हमले में इस्तेमाल कार को बरामद कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल का मुआयना कर रही है। अभी तक की जांच में ये मामला निजी रंजिश का लग रहा है।