बड़ी खबर : उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि इस युवा नेता ने एक महिला को छेड़ा था जिसके बाद राहगीरों ने उसकी जमकर धुनाई लगा दी,, पूरे मामले का वीडियो वायरल होने से भाजपा.के लिये फ़ज़ीहत बन गया है। अब भाजपाई ये सफाई देते घूम रहे है कि इस नेता का भाजपा.से कोई लेना देना नहीं है।
हालांकि इस भाजपा. युवा नेता की फेसबुक अकाउंट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर स्थानीय विधायक तक के साथ फोटो लगे हुए है। यह भाजपा के सभी कार्यकर्मो में भी नज़र आता रहा है।
बता दें इसके विरुद्ध अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है। हालांकि रुद्रपुर कोतवाली में दोनों पक्षो की तरफ से शिकायत भी दी गई है वही पुलिस मामले की जाँच कर रही है