
शामली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राणा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक सभा को संबोधित करने के दौरान कहा है कि अगर वह चुनाव जीत जाएंगे तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में कर्फ्यू लगा देंगे। उनका यह विडियो अब वायरल हो रहा है।
एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सुरेश राणा ने लोगों से उन्हें वोट देने के लिए कहा ताकि वह जीतें। राणा बोले, ‘मैं हार गया तो देवबंद में जश्न मनाया जाएगा कि सुरेश का इलाज कर दिया और अगर मैंने मैदान मार लिया तो देवबंद में, मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा मित्रों।’ बता दें कि बीजेपी सांसद ने ही ऐसा दावा किया था कि इन इलाकों से हिंदुओं को अपना घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा था।
दूसरा विवादास्पद बयान कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान का है. मथुरा में बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार करने पहुंचे संजीव बालियान ने कहा कि मुलायम सिंह यादव हमेशा सांप्रदायिक राजनीति करते आए हैं और अब उनकी मौत का वक्त आ गया है.
बीजेपी के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान मथुरा के छाता विधान सभा प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण के पक्ष के एक जनसभा को संबोधित करने मथुरा पहुंचे. यहां पर विवादित पर राजनीति की मर्यादा को तार-तार करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमेशा सांप्रदायिकता की राजनीति मुलायम सिंह ने की और मैं उनसे कहना चाहूंगा कि अब तो मरने का समय आ गया है, जीने का समय अब उनका रहा नहीं. समाजवादी पार्टी इसी चुनाव में दफ़न हो जाएगी.’
तीसरा बयान बीजेपी के ही दिल्ली से सांसद रमेश बिधुड़ी का है. मथुरा में ही बिधुड़ी ने कहा कि ‘घर में उम्मीद रहती है कि पोता आए. उसके लिए 9 -10 महीने इंतजार करना पड़ता है. या फिर पांच सात महीने में बहु के साथ बच्चा आ जाए तो कैसा लगेगा. अब ये संस्कार तो कांग्रेसः के खानदान में होते होंगे, मायावती के खानदान में होते होंगे. भारतीय संस्कृति में ये संस्कार नहीं होते. इटली में संस्कार होते होंगे कि शादी के बाद 5 -7 महीने में पोते पोती आ जाए.’




