देहरादून – उत्तराखंड बीजेपी द्वारा संगठनात्मक रूप से 5 जिलों के विस्तार करने के बाद अब संगठन पदाधिकारियों को जिलो की जिम्मेदारी सौंपने के कवायद में लग गया है। पार्टी के संगठनात्मक 14 जिले थे जिसे बढ़ाकर 19 कर दिया गया है। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा प्रदेश के 19 संगठनात्मक जिलों मे पदाधिकारियों की टीम को भेजा गया था।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की राय जानने के लिए इसमें 16 जिलों की रिपोर्ट आ चुकी है। बचे तीन जिलों की रिपोर्ट आनी बाकी है, जल्द ही रिपोर्ट आने के बाद पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।