
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी हैं। हालांकि गुजरात चुनाव में कांग्रेस की तरफ से राहुल गाँधी ने प्रचार का जिम्मा संभाले हुए है, वहीं बीजेपी की तरफ से नरेंद्र मोदी का प्रचार अभी शुरू होना बाकी है। बीजेपी के नेता आश्वस्त हैं कि कांग्रेस कितना भी हंगामा कर ले, एक बार मोदी का प्रचार शुरू हुआ तो कांग्रेस दिखाई नहीं देगी। खास बात ये है कि गुजरात में बीजेपी की जीत की राह देवभूमि उत्तराखंड के केदारनाथ से निकलती दिखाई दे रही है। जी हां ये बात हम नहीं कह रहे है बल्कि ये बात इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। गुजरात चुनाव से पहले पीएम मोदी ने केदारनाथ की यात्रा भगवान केदारनाथ का आशीर्वाद लिया था। दरअसल गुजराती समुदाय के लोगो में भगवान केदारनाथ पर काफी आस्था है।
साल 2013 में केदारनाथ में आई प्रलय को कभी नहीं भूल सकता है। देश के कोने-कोने से आए लोगो को केदारनाथ में आई प्रलय में भारी जानमाल का नुकसान झेलना पड़ा था। उस समय उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार को जनता की काफी नाराजगी झेलनी पड़ी थी। इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाते हुए सत्ता बीजेपी को थमा दी थी। अक्टूबर में बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद जिस तरह से पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था उसे याद करके कांग्रेस परेशान हो रही है। पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने त्रासदी के समय लोगों की रक्षा करने के बजाय घोटाला किया था। इस से कांग्रेस परेशान हैं कि अगर यही सब गुजरात चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी ने बोला तो पार्टी की किरकिरी हो जाएगी। उत्तराखंड त्रासदी का जिक्र गुजरात चुनाव में प्रचार के दौरान किया जा सकता है।
सूत्रों बता रहे है कि गुजरात चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरने के लिए नई रणनीति बनाई है। कांग्रेस गुजरात चुनाव में नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है। लेकिन अब बारी है कांग्रेस पर पलटवार करने की। बताया जा रहा है की बीजेपी कांग्रेस सरकार के समय के घोटालों के बारे में जनता को बताने के साथ साथ उत्तराखंड त्रासदी का मुद्दा उठाएगी। भले कांग्रेस इसे बीजेपी की गुमराह करने वाली रणनीति बताए, लेकिन इस से कांग्रेस बैकफुट पर जरूर आ जाएगी। अगर बीजेपी गुजरात में ये रणनीति शुरू कर देती है तो गुजरात चुनाव में कांग्रेस को भारी नुकशान हो सकता है। चर्चा तो यंहा तक हो रही है कि बाबा केदार के आशीर्वाद से बीजेपी गुजरात में फिर से सरकार बनाएगी।