बीजेपी के हुए स्वामी प्रसाद मौर्य

0
880

moriyaविजन 2020 न्यूज:  बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर पार्टी से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने आखिर बीजेपी का दामन थाम लिया है। मौर्य ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। मौर्य के बीएसपी छोड़ने के बाद लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि मौर्य जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। मौर्य बीएसपी छोड़ने के बाद लगातार बीजेपी के नेताओं के संपर्क में थे। मौर्य ने कहा कि जिस दिन मैंने इस्तीफा दिया उस दिन बसपा तीसरे नंबर पर चली गई और आज जब मैंने भाजपा ज्वाइन किया तो बसपा पूरी तरह ख़त्म हो गई। इसके लिए जिम्मेदार मायावती हैं जिन्होंने लोकतंत्र की हत्या की। आपको बता दें कि मौर्य मायावती पर चुनावी टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए बीएसपी से अलग हो गए थे। मौर्य ने मायावती पर दलितों के साथ धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया था। उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती पैसे लेकर टिकट देती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here