बिना संसाधन के चल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली।

चमोली/थराली – चमोली जनपद के थराली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 डॉक्टरों की तैनाती होने के बावजूद भी यह अस्पताल संसाधनों की कभी के अभाव में चल रहा है। वहीं बिना स्टाफ और बिना संसाधनों के यहां अब भी मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

स्थानीय जनता की मांग पर जहां इस अस्पताल में चिकित्सकों के 10 पद भरे हुए हैं। हालांकि इनमें अब भी विशेषज्ञों का टोटा बना हुआ है। वहीं अस्पताल में भी स्टाफनर्स, फार्मासिस्ट और वार्ड की कमी से जूझ रहा है।

इतना ही नहीं अस्पताल में लगी एक्सरे मशीन पिछले लंबे समय से खराब चल रही है। जिसे अब तक भी बदला नहीं जा सका है। कभी टेक्नीशियन की कमी तो कभी एक्सरे मशीन का खराब हो जाना कुछ यही सिलसिला बीते कुछ सालों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में देखने को मिला है।

जिसके चलते मजबूरन चिकित्सको को यहां से मरीजो को रेफर करना पड़ रहा है। हालांकि अस्पताल में तैनात चिकित्सको के मुताबिक शासन स्तर पर एक्सरे मशीन की खरीद की बात चल रही है। जल्द ही एक्सरे की सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध हो सकेगी। अब देखना होगा कि बिना संसाधनों के चल रहे इस अस्पताल में कब तक स्वास्थ्य सेवाएं दुरस्त हो पाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here