देहरादून – लोकसभा चुनाव के लिए महज कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी ने भी रणनीति अख्तियार कर ली है। वहीं उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। बातों बातों में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि आपस में बातचीत कर तय कर लेंगे कि आखिर चुनाव कहां से लड़ना है। अब सवाल यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत किसका टिकट काटने वाले है, त्रिवेंद्र सिंह रावत यदि पौड़ी से चुनाव लड़े तो तय है कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का टिकट कटना तय है यदि टिहरी से चुनाव लड़े तो क्या रानी का टिकट कटेगा। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि आपस में बातचीत कर तय किया जाएगा लेकिन पार्टी इस पर अंतिम मुहर लगाएगी।