बिग ब्रेकिंग: आखिर कहाँ गये चम्पावत के एसडीएम अनिल चनियाल, तीन दिन से है लापता, रिपोर्ट दर्ज।

चंपावत – चंपावत सदर एसडीएम अनिल चनियाल की चंपावत कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि वह सोमवार की सुबह से अपने कार्यालय और आवास में नहीं हैं। एसडीएम कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को भी उनकी जानकारी नहीं है। उनके कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।

उनका सरकारी फोन भी सुबह से बंद आ रहा है। यहां कलेक्ट्रेट में होने वाली बैठकों में भी उनके द्वारा प्रदीप भाग नहीं किया गया।

जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। तथा पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन उनकी खोजबीन में लगा हुआ है।

चंपावत जिले में तैनात एसडीएम अनिल चन्याल सरकारी आवास से कही चले गए है। उनका सरकारी मोबाइल वो छोड़ गए है जबकि निजी नबर बंद आ रहा है। मामले की सूचना आने पर कमिश्नर कुमाऊं ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम चंपावत से फोन पर भी बात की है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह उनके स्टाफ ने ड्यूटी पर जाने से पहले एसडीएम को लेने पहुंचे तो एसडीएम नही मिले थे। बीते दो दिनों लगातार अवकाश था।मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने डीएम चंपावत को सर्विलांस की मदद लेने व सीसीटीवी कैमरे चेक कराने के निर्देश दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here