पौड़ी – अंकिता के परिजनों का कहना है जब तक पूरी पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट नही आ जाती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा।
अंकिता के परिजनों ने रोका अंतिम संस्कार।
क्यो तोड़ा गया रिजॉर्ट, सबूत मिटाने की चेस्टा।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठा रहे परिजन फिर से पीएम कराने की उठा रहे मांग।
प्रशासन अंतिम सस्कार के लिए परिजनों को मनानाने में जुटा।





