बाढ़ से बिहार बेहाल, डेथ टोल 228 पहुंचा

0
804

bihar700

नई दिल्ली: बिहार में बाढ से छह और लोगों के मरने की सूचना मिली है। राज्य के कुछ हिस्सों में अधिक बारिश से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 228 तक पहुंच गई है।

इस बीच मौसम विज्ञानियों ने तेलंगाना और असम, मेघालय, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने एक बयान में कहा कि बिहार में बाढ के कारण हुयी छह मौतों में से तीन तीन सारन और बेगुसराय में हुई।

बिहार के जल संसाधन विभाग के अनुसार, पुनपुन नदी का जलस्तर पटना के श्रीपालपुर में खतरे के निशान को पार कर गया है वहीं कोसी नदी खगड़िया जिले के बालतारा और झंझारपुर जिले के कमलाबालान में खतरे के निशान से उपर बह रही है। राज्य में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है। पटना में बारिश चार मिमी दर्ज की गयी। पूर्णिया में पिछले 24 घंटों में 11.6 मिमी बारिश हुई वहीं भागलपुर और गया में क्रमश: 9.8 और 5.8 मिमी दर्ज की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here