नई दिल्ली: नोटबंदी के चलते लोग रात से अगले दिन तक बैंक के बाहर और एटीएम पर लंबी लंबी कतारों में खड़े होने को मजबूर है। ऐसे में सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए बड़ा कद उठाया है। जिसके तहत अब बैक से रूपए निकालने वालों के उंगलियों पर स्याही के निशान लगाए जाएंगे।
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा, ‘जैसी स्याही वोटिंग के वक्त उंगली में लगाई जाती है वैसी ही स्याही अब नोट बदलवाने के बाद भी लगाई जाएगी. इस स्याही को आसानी से हटाया नहीं जा सकेगा. ‘
इससे ये फायदा होगा कि एक व्यक्ति बार-बार लाइन में नहीं लगेगा और उसकी पहचान आसानी से हो पाएगी. सरकार को कहना है कि कई जगह ये देखने को मिला है कि एक ही व्यक्ति अलग-अलग बैंक में जाकर पैसे एक्सचेंज करा रहे हैं. इसे देखते हुए ये कदम उठाया गया है.
वित्त सचिव ने ये भी कहा है कि जनधन खातों का गलत इस्तेमाल ना हो इसपर भी सरकार की नजर है. साथ ही खुल्ले पैसों की परेशानी ना हो इसलिए सरकार ने मंदिर और ट्रस्टों से छुट्टे पैसे बैंकों में जमा करने को कहा है.