पौड़ी – जनपद पौड़ी के लैंसडाउन विधानसभा के बारिश के दौरान भी लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क डामरीकरण का वीडियो वायरल होने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज ने इसका संज्ञान लेते हुए कहा है कि बारिश में सड़क डामरीकरण से सड़क की गुणवत्ता पर इसका प्रभाव पड़ता है।
महाराज ने कहा कि उनके द्वारा वीडियो देखे जाने पर संबंधित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को कार्य को रुकवाने के तुरंत निर्देश दे दिए गए थे।
उन्होंने कहा की रिखणीखाल से देवियूखाल पर सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया है। वही इस सतपाल महाराज ने पीडब्ल्यूडी विभाग को प्रदेश की सड़कों पर बारिश के दौरान किसी भी प्रकार का डामरीकरण से संबंधित निर्माण कार्य ना करवाए जाने की हिदायत दी है। सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में सड़कें गुणवत्ता पूर्ण ढंग से बनाई जाए।