बारामूला आर्मी कैंप पर हमला,2 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

0
1057

 

127532-baramula700

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला में आपस में सटे सेना एवं BSF के शिविरों पर आतंकवादियों के हमले में 2 आतंकवादी मारे गए। इस दौरान BSF का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया। भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने शनिवार रात राष्ट्रीय राइफल्स एवं सीमा सुरक्षा बल के दो शिविरों पर हमला किया जिसके बाद सुरक्षा बल एवं आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में बताया कि इस मुठभेड़ में बलों ने 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया जबकि गोलियां लगने से घायल हुए BSF के एक जवान ने बाद में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि शहीद हुए जवान की पहचान कांस्टेबल नितिन के रूप में की गई है और घायल हुए एक अन्य जवान की पहचान कांस्टेबल पुलविंदर के रूप में हुई है। दोनों सीमा सुरक्षा बल की 40वीं बटालियन के जवान थे।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने इस घटना पर विचारविमर्श किया और बलों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सिंह ने बीएसएफ के महानिदेशक के. के. शर्मा से भी बात की और उनसे घायल जवान को सभी संभावित उपचार मुहैया कराने को कहा।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर पिछले सप्ताह लक्षित हमले किए थे जिसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर यह पहला बड़ा हमला किया है। यह हमला इस खुफिया सूचना के बावजूद हुआ है कि 29 सितंबर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के लक्षित हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमला हो सकता है। यह हमला यहां से 102 किलोमीटर दूर स्थित उरी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले के एक पखवाड़े के बाद हुआ है। उरी हमले में 19 सैनिक शहीद हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here