हरिद्वार – पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव ने जनता से अपील की है कि आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनता अपने घरों से बाहर निकलकर योग करें। उन्होंने कहा 21 जून को होने वाले आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 25 करोड लोग एक साथ योग करने वाले हैं। कल कोई ऐसा स्थान नहीं होगा जहां पर योग ना किया जा रहा हो।
बाबा रामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि कल आचार्य बालकृष्ण लाल किले पर योग कराएंगे। उन्होंने बताया कि योग कोई पूजा पाठ नहीं है यह हमारे पूर्वजों की दी हुई विद्या है, इससे सब प्रकार की शारीरिक मानसिक धार्मिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक भूख जो हमारे शरीर की होती है वह पूर्ण हो जाती है। योग के द्वारा हम कई तरह के साध्य असाध्य रोगों से मुक्ति पा सकते हैं।
बाबा रामदेव ने कहा कि योग के विभिन्न पहलू हैं कल हम उन पर भी प्रकाश डालेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने योग के प्रति भ्रांतियां फैलाई हुई है की योग सिर्फ योगियों को तपस्वी को ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कल योग से सारा देश और विश्व एक हो यही हमारा संकल्प है। बाबा रामदेव ने कहा कि योग की शक्ति को कोरोना महामारी के दौरान लोगों ने जाना है और पहचाना है। बाबा रामदेव ने सबसे अपील करते हुए कहा है कि कल सभी अपने घरों से बाहर निकलकर जगह-जगह होने वाले योग कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर योग के महत्व को जाने।