
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ग्रामसभा बोना के खुलैती जंगल में कल रात बादल फटने से बोना और तोमिक को जोड़ने वाला मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गया और पैदल पुल ध्वस्त हो गया है, जिस कारण बोना गाँव का संपर्क मुख्यालय से कट चुका है।
लोगों को आवाजाही करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है, गाँव में जरुरत सामान के लिए भी परेशानियां पैदा हो गई है। पुल क्षतिग्रस्त होने से झापुली बोना मदकोट मोटर मार्ग भी बंद है।
