
1 फ़रवरी को केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर दिया है, जिसका शेयर बाजार पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है. बता दे कि दूसरे दिन का बाजार खुलते ही सेंसेक्स में गिरावट का दौर लगातार जारी है। फिलहाल ये करीब 500 अंकों की गिरावट पर चल रहा है और स्तर 35,413 है। इससे पहले सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट से साथ खुला। वहीं निफ्टी 83 अंकों की कमजोरी के साथ 10930 के स्तर पर खुला है।
लांग टर्म कैपिटल टैक्स गेन पर टैक्स लगाने की घोषणा के साथ ही सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर से काफी नीचे चला गया। बताते चलें कि निफ्टी में भी 100 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली है।




