उधम सिंह नगर – तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के बन्नाखेड़ा रेंज अंतर्गत वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम को मुखबिर की सूचना मिली कि एक पिकअप में अवैध सागौन की लकड़ी का चिरान कर ले जाया जा रहा है ।
मुखबिर की सूचना के आधार पर वन क्षेत्राधिकारी ने बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास उक्त पिकअप को देखा और रोकने के लिए कहा परंतु मौके से पिकअप में सवार दोनों लोग भागने में कामयाब रहे परंतु एक की पहचान बन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बरहैनी निवासी जैली के रूप में हुई है। बन क्षेत्राधिकारी द्वारा पिकअप को कब्जे में लेकर सीज कर लिया गया है। वही कोर्ट की कार्यवाही भी की जा रही है। वही पहचाने गए तस्कर की गिरफ्तारी के बाद ही दूसरे साथी की पहचान की बात वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने कही।