बागवानी को बढ़ावा देने को लेकर पौड़ी में कार्यशाला का किया गया आयोजन, मंत्री धन सिंह रावत ने की शिरकत।

0
208

पौड़ी –  जिले में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए फलदार सेब के बगीचे लगाए जाने को लेकर किसानों के साथ पौड़ी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने भी शिरकत की।

आयोजित कार्यशाला में डा.धन सिंह रावत ने कहा कि हमारा उद्देश्य जिले में 1 साल में कम से कम 100 बगीचे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर तैयार करने का है। जिससे जिले की बागवानी के अनुकूल उपलब्ध जलवायु व भौगोलिक दशा का लाभ यहाँ का किसान उठाते हुए अपनी आर्थिकी मजबूत कर सके।

उन्होंने कहा इससे पलायन रोकथाम पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने किसानों को सेब के बगीचे तैयार करने के लिए कुछ धनराशि को प्रेरित करने के लिए शून्य ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने किसानों से बागवानी तैयार करने के लिए स्थानीय स्तर पर भूमि की आवश्यकता, उसका आपसी समाजस्य से एकीकरण, सिंचाई के लिए जल उपलब्धता और अन्य कार्य के लिए स्वयं भी प्रयास करने का आह्वान किया।

कार्यशाला में इंडो डच हॉर्टीकल्चर के निदेशक सुधीर चड्डा ने कहा कि केवल प्लाटिंग करना पर्याप्त नहीं बल्कि बेहतर पौध का चयन, प्लाटिंग के बाद समय-समय पर उसको खाद, पानी उपलब्ध कराने, दवा छिड़काव, कटिंग के साथ ही अन्य तकनीकि पहलुओं की जानकारी रखना भी जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here