चंपावत – उप चुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी की जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है। प्रचार का शोर थमने के बाद सीएम धामी अब बाइक से घूमकर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। दूसरी और प्रचार अभियान में कांग्रेस खासी पिछड़ी दिख रही है। क्षेत्र में कांग्रेसी झंडे और बैनर नाममात्र के ही दिख रहे हैं। कांग्रेसी दिग्गज भी यहां प्रचार की रस्म अदायगी करके वापस लौट चुके हैं।
चुनाव आयोग की गाइड लाइन के तहत प्रचार का शोऱ थम गया है। लेकिन भाजपाई जत्थे अब डोर टू डोर जाकर धामी के लिए वोट मांग रहे हैं। सीएम धामी खुद भी बाइक पर सवार होकर निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ लोगों से मिल रहे हैं। सीएम धामी ने न्यूज वेट से बातचीत में कहा कि जनता का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है। चुनाव की कमान जनता ने खुद ही संभाल रखी है।