देहरादून – चार धाम यात्रा के दौरान उत्तरकाशी में हुए बस हादसे ने जहां उत्तराखंड से लेकर मध्य प्रदेश की सरकारों को जक झोर कर रख दिया। वही इस पूरे प्रकरण में परिवहन विभाग अब जाकर सजग हुआ है। परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने मामले के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की। महत्वपूर्ण बैठक में परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, राज्य में सड़क दुर्घटना घटित होना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें प्रभावित परिवार के साथ-साथ प्रदेश को भी क्षति पहुंचती है। मंत्री द्वारा भविष्य में पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशिष्ट कार्ययोजना बनाये जाने पर बल दिया। मंत्री जने सभी ब्लैक स्पॉट/ संवेदनशील स्थलों पर कैश बैरियर लगाये जाने, ओवरस्पीड/नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कठोर प्रवर्तन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही निर्देश दिये गये कि समय-समय पर मोबाईल टीम द्वारा चालक की दशा की भी जाँच की जाए कि कहीं चालक अस्वस्थ अथवा थका हुआ तो नहीं है। मंत्री द्वारा चालकों को समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान करने के भी निर्देश दिये गये।
वहीं कैबिनेट मंत्री द्वारा इस बात पर भी बल दिया गया कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर सबसे पहले स्थानीय व्यक्ति ही मदद के लिए पहुंचता है, पुलिस, परिवहन अथवा अन्य विभाग के अधिकारी बाद में पहुंचते हैं। इसको लेकर विभाग द्वारा फर्स्ट रेस्पोन्डर प्रशिक्षण प्रदान करना चाहिए, ताकि घायलों को तत्काल फर्स्ट एड उपलब्ध कराते हुए, उनकी जान बचायी जा सके।.