“बस पर गिरा बोल्डर ,बाल-बाल बची 22 यात्रियों की जान”

बड़ी खबर :कहते है न जाको राखे सइंया मार सके न कोए, जा हाँ कहावत उस समय सही साबित हुई जब बद्री-केदारनाथ के दर्शन कर लोट रहे यात्रियों की बस पर बड़ा सा पत्थर गिरा। लेकिन बस में बैठे यात्रियों को खरोच तक नहीं आई। परन्तु बड़ा हादसा होने से बच गया.
 जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के देवप्रयाग तीन धारा के पास ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्टीय राजमार्ग पर श्रीनगर से हरिद्धार जा रही हिमगिरी बस के छत पर पहाडी से पत्थर गिरने से बस नम्बर यूके 12 पीबी0141 क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें 22 लोग सवार थे जो सभी सुरक्षित हे। बस सवारी यात्रियों के मुताबिक सब लोग तीन धारा के पास एक होटल में खाना खाने के लिये बस से उतरे ही थे कि अचानक पहाडी से एक बडा पत्थर बस के उपर गिर गया जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई… भगवान का शुक्र हे कि बस से सभी सवारी उस समय बस से उतरी हुई थी नही तो बडा हादसा हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here