
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के देवप्रयाग तीन धारा के पास ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्टीय राजमार्ग पर श्रीनगर से हरिद्धार जा रही हिमगिरी बस के छत पर पहाडी से पत्थर गिरने से बस नम्बर यूके 12 पीबी0141 क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें 22 लोग सवार थे जो सभी सुरक्षित हे। बस सवारी यात्रियों के मुताबिक सब लोग तीन धारा के पास एक होटल में खाना खाने के लिये बस से उतरे ही थे कि अचानक पहाडी से एक बडा पत्थर बस के उपर गिर गया जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई… भगवान का शुक्र हे कि बस से सभी सवारी उस समय बस से उतरी हुई थी नही तो बडा हादसा हो सकता था।