बस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत, 17 लोग गंभीर घायल

देहरादून। उत्तरकाशी में आज प्रात:काल एक बड़ी दुर्घटना हो गई। उत्तरकाशी के चंबा क्षेत्र में रोडवेज की एक संख्या यूके 07 पीए 1929 गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 13 लोगों की मृत्यु हो गई है और 17 से ज्यादा घायल हो गए हैं। यह हादसा आज प्रात:काल नौ बजे हुआ। भटवाड़ी से हरिद्वार जा रही  थी। इस घटना से कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन तथा राहत कर्मी व पुलिस मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव राहत कार्य में लगे हुए हैं।
एक अन्य घटना में देर शाम देहरादून से जखोल जा रह रोडवेज की बस भी खड़सारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। मोबाइल कंपनी के द्वारा केबल डालने के लिए खोदे गए गड्ढे की वजह से हादसा हुआ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here