बर्थडे स्पेशल : लेखक या एक्टर बनना चाहते थे हमारे देश के चहते प्रधानमंत्री !!

 

 

17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. देश की सत्ता पर राज करने वाले पीएम मोदी की हर बात निराली होती है. उनकी राजनैतिक बातें हर वक़्त चर्चा का विषय रहती है लेकिन आज हम उनके बारे में कुछ खास बातें बताएंगे.
मोदी के बारे में सबको पता है की वो सन्यासी बनकर हिमालय चले गए थे लेकिन आपमें से बहुत कम लोग जानते होंगे की मोदी को बचपन से लेकर युवा होने तक कविताओं और कहानियों का काफी शौक था, उन्होंने बहुत सारी कहानियां और कवितायेँ भी लिखी हैं.

एक्टर या लेखक बनने का सपना
इसलिए कुछ लोग ऐसा मानते हैं की वो बचपन में एक्टर या लेखक बनने का सपना देखते थे लेकिन बाद में वो साधु – संतों से भी काफी प्रभावित हुए और सन्यासी बनने का भी मन बनाया, लेकिन आरएसएस से जुड़ने के बाद उनका रुझान देश और राजनीति की ओर हो गया.

बहुत अच्छे प्रवक्ता
हालाँकि वो मूल रूप से गुजराती हैं लेकिन उन्होंने अपनी कृतियां हिंदी में लिखी और शायद इसी वजह से वो आज एक अच्छे वक्ता भी हैं, अक्सर मोदी लिखित भाषण नहीं पढ़ते हैं, उनके भाषण में आप उनकी भाषा का भी कमांड देख सकतें हैं.

 

17 सितंबर 1950
नरेंद्र दामोदर दास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात में हुआ था. उन्होंने भारत की कमान पीएम के रूप में 26 मई 2014 को संभाली थी. मोदी देश के 15वें प्रधानमंत्री हैं. मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा और 282 सीटें जीतकर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की. पीएम मोदी ने एक सांसद के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी और अपने गृहराज्य गुजरात के वडोदरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और दोनों जगह से जीत दर्ज़ की.

 

देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक
इससे पूर्व वे गुजरात राज्य के 14वें मुख्यमन्त्री रहे. उन्हें उनके काम के कारण गुजरात की जनता ने 2001 से 2014 तक लगातार 4 बार सीएम रहे. गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नात की डीग्री प्राप्त नरेन्द्र मोदी विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं और वर्तमान समय में देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से हैं.

पर्सन ऑफ़ ईयर
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी वे सबसे ज्यादा फॉलोअर वाले भारतीय नेता हैं. उन्हें नमो’ नाम से भी जाना जाता है. टाइम पत्रिका ने मोदी को पर्सन ऑफ़ द ईयर 2013 के 42 उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here