बरेली के 2 आर्म डीलर्स गिरफ्तार, उत्तराखंड के इन शहरों में करते थे अवैध हथियारों की तस्करी!

बड़ी खबर : एसएसपी एसटीएफ रिधिम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में STF कुमाऊ टीम और पुलभट्टा पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है. मुखबिर की सूचना पर STF कुमाऊ टीम ने बरेली के 2 आर्म डीलर्स को धर दबोचा है. जिनके पास से 8 कंट्री मेड हथियार बरामद किए गए है.

STF कुमाऊ टीम और पुलभट्टा पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली है जब मुखबिर की सूचना पर STF कुमाऊ टीम ने अवैध हथियार सप्लाई करने जा रहे बरेली के 2 आर्म डीलर्स को दबोचा, जिनके पास से 8 कंट्री मेड हथियार बरामद हुए है ये आर्म डीलर्स बरेली जनपद के देवरनिया के रहने वाले है जिनके नाम नईम और वसीम है जिन्होंने उधमसिंहनगर और नैनीताल में हथियारों को सप्लाई करने बात मानी है. STF एसएसपी रिधिम अग्रवाल के मुताबिक आरोपी काफी समय से सक्रिय थे इनके अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here