बरसात के मौसम में आसमान छूते सब्जी के दाम….

देहरादून {शैली श्रीवास्तव}- बारिश की मार से शहर से लेकर देहात तक में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। दाम बढ़ने के कारण व्यापारियों से लेकर गृहणियां तक परेशान है। मनपंसद सब्जियां खाने के लिए लोगों को ज्यादा पैसे देने पड़ रहे है। पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। बारिश के कारण पहाड़ी और अन्य राज्यों से सब्जियां नहीं आ पा रही थी। आवक कम होने से सब्जियों के दाम में इजाफा हो गया। आलू, प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, बैंगन, तौरी, भिंडी आदि सब्जियों के दाम महंगे हो गए हैं। लोगों को अपनी मनपसंद सब्जी खाने के लिए ज्यादा पैसे खर्चने पड़ रहे है। आमतौर पर स्लाद के तौर पर थाली में परोसे जाने वाली प्याज और टमाटर ढाबों में नहीं मिल रही है। सब्जियों के दाम महंगे होने से गृहणियों के रसोइ्र का भी बजट बिगड़ गया है। मंडी निरीक्षक सुबोध सैनी ने बताया कि बारिश के कारण सब्जियां आने में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि प्याज, टमाटर, आलू आदि सब्जियां दूसरे राज्य से ही आते है। जिस कारण सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here