बरसाती नाले में बही कार, देर रात्रि घण्टों तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन।

बागेश्वर – बागेश्वर जनपद में बारिश अब आफत बनने लगी है। गरुड़ तहसील क्षेत्र के रेयूनी लखमार रोड पर देर रात्रि घर को जाते समय कार बरसाती नाले में बह गयी। कार में दो लोग सवार थे।

स्थानीयों ने जब नदी में कार को बहते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस व फायर पुलिस ने घंटो मशक्कत के बाद नदी में फसी कार में से दोनों युवकों को बचा लिया।

वीडियो में आप साफ़ देख सकते हो की बरसाती नाला कितने उफान पर है। स्थानीय लोगो के सूचना पर फायर सर्विस टीम गरुड़ तथा थाना टीम गरुड़ के संयुक्त प्रयास से रात भर रेस्क्यू चलता रहा।

घण्टों मशक्कत के बाद आखिरकार दोनों युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया तथा एक व्यक्ति को चोट लगने के कारण 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here