बयान पर बवाल मचने के बाद पिरान कलियर पहुंचे शादाब शम्स, भारी पुलिस बल रहा तैनात।

हरिद्वार/पिरान कलियर – वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स आज पिरान कलियर पहुँचे, जहां उन्होंने साबिर पाक की दरगाह पर चादर पोशी की। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही।

बता दें की शादाब शम्स के पिरान कलियर पर विवादित बयान काफी बबाल मचने के बाद आज उन्होंने यूटर्न ले लिया है।

वही शादाब शम्स ने बयान पर यू टर्न लेते हुए कहा कि मैंने अपनी तरफ से कुछ नही बोला है मेरे पास पिरान कलियर के उलेमाओं और धर्म गुरुओं ने पत्र के माध्यम से अवगत करवाया था कि पिरान कलियर में जीना दूभर हो गया है। इसलिए इस साबिर पाक सरजमी पर नापाक काम नही होने देंगे। इसके लिए सबका साथ चहिए।

साथ ही वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि पिरान कलियर एक विधानसभा और गांव है इसलिए मैंने पाक साबिर पाक की दरगाह की बात नही कही है। और कुछ लोग नासमझी की वजह से इस बात का विरोध कर रहे हैं।

सब लोगों को राजनीति से उठकर जिस तरह की गंदगी इस क्षेत्र में है उसे साफ करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here