बद्रीनाथ में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने परखी व्यवस्थाएं, दिए जरुरी दिशा निर्देश।

चमोली/बद्रीनाथ – बदरीनाथ धाम में राष्ट्रपति के आठ नवंबर को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को बद्रीनाथ में अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को हेलीपैड से मंदिर परिसर तक सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्वाइंट चिन्हित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। हेलीपैड पर सेफ हाउस, साफ सफाई और पानी का छिडकाव करने को कहा। हेलीपैड से साकेत तिराहे तक आवागमन मार्ग को गड्ढा मुक्त करने और सड़क किनारे निर्माण सामग्री को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए।
नगर पंचायत को खाली दीवारों पर रंग रोगन के साथ धाम में विशेष साफ सफाई रखने और आवागमन मार्ग से अनावश्यक सामग्री हटाने को कहा। मंदिर समिति को मंदिर परिसर में दर्शन पूजा एवं गेस्ट हाउस में अल्प विश्राम की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बीआरओ गेस्ट हाउस, मंदिर परिसर, आवागमन मार्ग में सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारियों को लेकर हर चीज का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here