बदायूं : पहले चरण के मतदान के दौरान ही उत्तर प्रदेश के बदायूं में पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जिले के विकास को लेकर टिप्पणी की. पीएम ने कहा कि देश के 100 पिछड़े जिलों में बदायूं शामिल है. उन्होंने इसे लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला किया.
पीएम मोदी ने आज आए एमएलसी चुनावों के नतीजों का भी जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा कि ‘आज उत्तर प्रदेश के एमएलसी चुनावों के नतीजे आए हैं. तीनों की तीनों सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीत ली हैं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश की जनता ने संकेत दे दिए हैं कि हवा किस ओर चल रही है.’
साथ ही पीएम मोदी ने बदायूं को उलाहना भी दे डाला
हालांकि, इसके साथ ही पीएम मोदी ने बदायूं को उलाहना भी दे डाला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुवानों में यहां के लोगों ने उनका सांसद नहीं चुना. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. पीएम ने कहा कि ‘बदायूं मेरा है और मेरा रहेगा.’
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने बदायूं के 500 गांवों में बिजली पहुंचाई. उन्होंने सीएम अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि ‘अखिलेश का काम नहीं कारनामा बोलता है.’ साथ ही उन्होंने सपा एमएलए के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें विधायक ने अपने ही सांसद पर आरोप लगया था.