बदलते मौसम के साथ मौसमी बिमारियों ने दी दस्तक, डेंगू के मरीजों में लगातार बढ़ रही संख्या।

0
151

नैनीताल/हल्द्वानी – बदलते मौसम के बीच मौसमी बीमारियां दस्तक दे चुकी है। डेंगू के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है।

अभी तक हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 4 डेंगू के मरीज भर्ती हैं, नैनीताल जिले में अभी तक 11 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं, डेंगू के लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है।

मौसम बदलने के साथ ही जापानी इंसेफलाइटिस ने भी दस्तक दे दी है। डेंगू के इलाज के लिए बेस और सुशीला तिवारी अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

इसके अलावा अस्पताल में सर्दी जुकाम, बुखार, एलर्जी और वायरल फीवर के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और आम जनता और मरीजों से स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here