गढ़वाल राइफल्स के ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी की रविवार को बदरीनाथ हाईवे पर हुए कार हादसे में मौत हो गई जबकि उनका 5 वर्षीय पुत्र और सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। कर्नल सुदीप परिवार के साथ बदरीनाथ दर्शन को जा रहे थे।
42 साल के कर्नल सुदीप कुमार, पत्नी शीतल, पांच साल के बेटे शोभित और ड्राइवर प्रेम सिंह के साथ अपने इनोवा में बद्रीनाथ जा रहे थे. तभी विष्णु प्रयाग से तीन किलोमीटर आगे सुबह दस बजकर दस मिनट पर सड़क पर अचानक पहाड़ से पत्थर गिर पड़े और उनकी गाड़ी पत्थरों की चपेट में आकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई .इससे उनकी पत्नी शीतल की तो मौके पर मौत हो गई . कर्नल सुदीप को गंभीर चोट आई. बाद में अस्पताल लाने पर उनकी भी मौत हो गई .लेकिन कर्नल सुदीप का पांच साल का बेटा शोभित और ड्राइवर प्रेम सिंह को हल्की चोटें आई. इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है . फिलहाल सड़क खोलने का बार्डर रोड्स आर्गनाइजेशन (बीआरओ) प्रयास कर रही है.