बदरीनाथ हाइवे पर आज स्विफ्ट डिजायर पीपलकोटी से आगे पाखी के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरे होने की सूचना मिली। जिससे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। जिनके शवों को घटना स्थल से निकाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी शादी समारोह से वापस अपने घरों को लौट रहे थे कि अचानक पीपलकोटी से आगे पाखी नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी जिससे उसमें सवार पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान शुरू कर शवों को घटना स्थल से बाहर निकाल दिया है। घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।