श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज ब्रह्ममुहूर्त में 4.15 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। इसी के साथ चारधाम यात्रा अब पूरी तरह शुरू हो गयी।
कपाटोद्घाटन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी भगवान बदरी विशाल के दर्शन करेंगे। वह डेढ़ घंटे तक धाम में रहेंगे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर डीएम व एसपी समेत सभी आला अधिकारियों ने धाम में डेरा डाल दिया। राष्ट्रपति सुबह 8.30 बजे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचेंगे और सुबह 10 बजे तक पूजाओं में भाग लेंगे