बदमाशों पर फौलाद बनकर टूट पड़े पुलिस के यह दोनों जवान !

देहरादून में रची थी कुख्यात देवपाल की हत्या की साजिस
वंही रुड़की में पुलिस कस्टडी में कुख्यात बदमाश देवपाल राणा की हत्या कर फरार तीसरा आरोपी विकास देर रात देहरादून में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वारदात में पकड़े गए तीनों आरोपी हरियाणा के जींद जिले के मंगलपुर के रहने वाले हैं।
 
खास बात यह है कि तीनो बदमाश काफी समय से देहरादून की रेसकोर्स वैली में रह रहे थे। हमले के मास्टर माइंड ऋषिपाल राणा ने उन्हें यहां किराए पर फ्लैट उपलब्ध कराया था। यहीं पर साजिश को अंतिम रूप देने के साथ राणा ने उन्हें आग उगलने वाले शस्त्र उपलब्ध कराए थे। रुड़की में पुलिस अभिरक्षा में शातिर देवपाल राणा की हत्या के बाद मौके पर पकड़े गए अजय और मोहित निवासी मंगलपुर थाना निरमाना जिला जींद से पूछताछ में यह बात साफ हो गई थी कि तीसरा साथी विकास भी उनके गांव का ही है।

क्या है पूरा मामला…पढ़े रूडकी में फिर से गैंगवार शुरू, पेशी पर लाये गए कुख्यात देवपाल राणा बदमाशो ने मारी गोली !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here