हरिद्वार – कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए है। रात्रि चेतक पर तैनात दो सिपाहियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया।
गुरुवार तड़के गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों द्वारा संदिग्ध हालत में घूमते दो बदमाशों को जैसे ही दबोचा गया, पीछे से आए उनके दो अन्य साथियों ने पुलिसकर्मियों पर ही जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों सिपाहियों को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हमला करने वाले चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की शुरू।