
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल के रुड़की आगमन पर रुड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा ने उनका भव्य स्वागत किया ।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने श्री अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस मौक़े पर झबरेड़ा विधायक श्री देशराज जी भी उपस्थित थे।
इस मौक़े पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा अपने क्षेत्र के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं । उनके क्षेत्र की स्थानीय जनता में अपने विधायक के लिए एक विशेष प्रेम एवं उत्साह देखने को मिला है यह तभी होता है जब कोई विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं विकास कार्यों के लिए हर समय तत्पर रहता है।




