बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर दून ट्रैफिक पुलिस ने नाबालिग छात्रों की धरपकड़ को लेकर शुरु किया अभियान।

देहरादून – बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस जनजागरुकता अभियान चला रही है। इसी के तहत अभिभावकों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वो अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। लेकिन आपने देखा होगा कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल जाते वक्त दुपहिया वाहन चलाने को दे देते हैं जोकि एक जोखिम भरा हो सकता है। वहीं अब दून ट्रैफिक पुलिस ऐसे नाबालिग छात्रों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों भी इसी तरह के अभियान चलाए गए थे।

देहरादून के ट्रैफिक एसपी अक्षय कोंडे ने कहा कि जन जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को कम उम्र में ही वाहन चलाने के लिए दे देते हैं, जिससे वाहन दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती है।

हालांकि अभियान के तहत जितने भी नाबालिग छात्रों को दुपहिया वाहनों के साथ पकड़ा गया उनके चालान काटे गए और उनके परिजनों को भी मौके पर बुलाकर ट्रैफिक पुलिस ने समझाने का प्रयास किया।

इसके साथ ही सभी स्कूलों को कहा गया है कि जितने भी वाहन आए उनके लिए स्कूल परिसर में ही पार्किंग की व्यवस्था की जाए। इतना ही नहीं स्कूलों की ओर से संचालित किए जा रहे दो पहिया वाहन और स्कूली बसों को स्कूल परिसर में ही पार्किंग के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here