देहरादून – 19 मई को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आम बजट 2022-23 को लेकर अलग-अलग वर्गों के लोगों से सुझाव लेंगे। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि बजट आम नागरिकों की मुताबिक बने इसके लिए सुझाव लिए जा रहे हैं। अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड के बजट 2022-23 के निर्माण में जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पहली बार एक संवाद कार्यक्रम किया जाएगा। जिससे उत्तराखंड के बजट में उनकी इच्छा के अनुरूप कल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिसमें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना निहित हो। कहा कि बजट में राज्य के सुगम और दुर्गम इलाकों में निवासरत लोगों को लाभ मिले, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान बजट से सम्बंधित सभी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।