बगदाद में बम विस्फोट,10 लोगों की मौत

0
696

baghdad-map-650_650x400_81472842189

बगदाद: केंद्रीय बगदाद के एक शॉपिंग मॉल के बाहर दो कारों में बम विस्फोट होने पर कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और 28 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस और चिकित्सा सूत्रों ने दी है.

पुलिस के एक कर्नल ने कहा कि एक विस्फोट उस कार में हुआ, जो यहां पार्क की गई थी, जबकि दूसरा विस्फोट एक आत्मघाती बम हमलावर ने किया. हमलावर ने कल नखील मॉल के बाहर विस्फोटकों से भरा एक वाहन लाकर विस्फोट किया.

अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की संख्या कम से कम 10 है और 28 लोग घायल हुए हैं. बगदाद के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इन आंकड़ों की पुष्टि की है.

गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने भी इस हमले से जुड़ी जानकारियों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह हमला स्थानीय समयानुसार आधी रात से ठीक पहले हुआ.

यह मॉल पिछले ही साल ही खुला था. मध्य बगदाद में फलस्तीन मार्ग पर स्थित इस मॉल की दुकानें अगले सप्ताह आने वाले ईद-उल-अज़हा से पहले के सप्ताहांत पर देर रात तक खुली थीं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मान ने कहा कि मॉल के अंदर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here