बंद हुए नोट, बंद हुआ भ्र्ष्टाचार

नोट बंद होने के तुरंत बाद रिश्वत का तरीका बदले जाने की बात पर आप भले ही सहसा यकीन न करें, लेकिन मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में इस तरह रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने का पहला मामला सामने आया है.रीवा लोकायुक्त पुलिस ने यहां एक पटवारी को 2000 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.पटवारी ने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने की वजह से रिश्वत में सिर्फ 100-100 रुपए के नोट देने के लिए दबाव बनाया था. लोकायुक्त पुलिस ने उसके पास से 100-100 के 20 नोट जब्त किए हैं.लोकायुक्त पुलिस के अधिकारी वीवी तिवारी ने बताया कि खुटार गांव में रहने वाले आत्माराम शाह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. आत्माराम ने अपनी शिकायत में बताया था कि खसरे में बदलाव करने के एवज में पटवारी भुवनेश्वर जैसवाल पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है.

वह चार महीने पहले रिश्वत की पहली किस्त के रूप में तीन हजार रुपए दे चुका था. इसके बावजूद पटवारी ने काम नहीं किया तो आत्माराम ने रीवा लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी.शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जाल बिछाया. इसी दौरान देश में अचानक 500 और 1000 रुपए के नोट बंद हो गए तो पटवारी जैसवाल ने कहा कि वह सिर्फ केवल 100-100 के नोट में ही रिश्वत स्वीकार करेगा.इसके बाद 100-100 के नोट का इंतजाम किया गया, फिर पटवारी को 2000 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों धर दबोचा गया.लोकायुक्त पुलिस के अनुसार पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. कार्रवाई पूरी होने के बाद पटवारी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here