देहरादून – प्रदेश सरकार आने वाले हरेला पर्व पर बड़ी योजना तैयार कर रही है। इस योजना के चलते जंगली जानवर फलों का स्वाद चक पाएंगे। दरअसल वन विभाग जंगलों में फलों के पेड़ लगाने जा रहा है। जिसमें लीची, आम, सेब, आडू सहित तमाम फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे।
अमूमन देखा जाता है कि जंगली जानवर गांव की तरफ ज्यादा रुक करते हैं, ऐसे में कृषकों की फसलों का भारी नुकसान पहुंचाते हैं। जिसको देखते हुए वन विभाग ने यह फैसला लिया है।
विभागीय मंत्री ने बताया कि जंगलों में भी अब फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे ताकि जंगली जानवरों को जंगलों में ही रोका जा सके। इन फलदार वृक्षों को वन विभाग अन्य विभागों को मुहैया करवाएगा। जबकि फलदार वृक्षों को लगाने से लेकर उनकी देखरेख वह विभाग करेगा जिसको यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, मंत्री ने कहा कि विभिन्न स्कूलों द्वारा भी फलदार वृक्षों को लगाया जाएगा। साथ ही उस जंगल का नाम उसी विभाग के नाम से जाना जाएगा जो वहां पर उसकी रेख देख करेगा। यह निर्णय वाइल्ड लाइफ की समीक्षा बैठक में लिया गया है। जिसमें वन मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।