मेरठ के सिविल लाइंस क्षेत्र में रिटायर्ड कर्नल की कोठी पर शनिवार को डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) और वन विभाग के 15 घंटे के सर्च आपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है।
रिटायर्ड फौजी की कोठी से एक करोड़ नकदी, 50 विदेशी समेत 100 असलाह, दो लाख कारतूस और वन्यजीवों के अवशेष मिले। रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार बिश्नोई का बेटा प्रशांत बिश्नोई फरार हो गया, फौजी का बेटा नेशनल शूटर रह चूका हैं ।
कर्नल का बेटा प्रशांत बिहार में करीब 500 नील गायों का शिकार करने के मामले में चर्चित रहा है। रविवार को इस मामले में डीआरआइ के एडिशनल डायरेक्टर, दिल्ली जोन राजकुमार दिग्विजय ने बताया कि रिटायर्ड कर्नल की कोठी और दिल्ली में एक जगह से दो लाख से अधिक विदेशी कारतूस, विदेशी कंपनियों के ब्रांडेड हथियार, तेंदुए की खाल, सांभर और हिरण के सिर, सींग, वन्य जीवों के दांत, फ्रीजर में रखे गए पैकेटों में करीब सवा कुंतल वन्य जीवों का मांस और एक करोड़ नकदी बरामद हुई है।