फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ ने ‘दंगल’ को पछाड़ बनाया रिकॉर्ड, जानें क्या रहा कलेक्शन!

क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर रिलीज हुई मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. यही नहीं बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को लगभग 44.50 करोड़ रु. का कलेक्शन किया. और इसी तरह आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को भी पछाड़ा है, जिसने रिलीज के तीसरे दिन 41.29 करोड़ रु. का कलेक्शन किया था.

इसी के साथ महज 3 तीनों में आकंड़ा 110 करोड़ के पार पहुंच गया है. शुक्रवार, शनिवार और रविवार की कमाई कुल मिलाकर 114 करोड़ रही है. 3 दिन में 110 करोड़ पार होने वाली यह फिल्म हफ्तेभर में 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लेगी. सोमवार क्रिसमस की छुट्टी का फायदा भी फिल्म को जरूर मिलेगा. इसके बाद नए साल की छुट्टियों का सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर दिखेगा.


हालाँकि 2017 में ईद के मौके पर सल्लू की रिलीज हुई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ने दर्शकों को निराश किया था और इस फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स भी नहीं मिला था. सलमान खान ने ‘ट्यूबलाइट’ के बाद एक धांसू वापसी करते हुए अपने पुराने रंग में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. एक्शन, रोमांस, कहानी से लेकर फिल्म के गानों को काफी पसंद किया जा रहा है.

यह फिल्म 2012 में आई सलमान-कैटरीना स्टारर ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. ‘एक था टाइगर’ का कुल बजट 75 करोड़ था और फिल्म ने करीब 320 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं सलमान खान के फीस को छोड़कर ‘टाइगर जिंदा है’ का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है.जो उम्मीद के अनुसार 4-5 दिन में ही अपनी लागत निकाल लेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here