


दरसल पाली हिल्स बंगले के विवाद को लेकर दिलीप कुमार और एक रियल एस्टेट कंपनी के बीच कोर्ट केस चल रहा था… सुप्रीम कोर्ट ने पहले दिलीप कुमार को पाली हिल्स बंगले के विवाद को सुलझाने के लिए एक रियल एस्टेट कंपनी को 20 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया था। कोर्ट का कहना था कि इस रकम को सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में जमा करके कंपनी को इसकी सूचना दे। रकम जमा कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक्टर दिलीप कुमार को 4 हफ्ते का समय दिया था। अपनी इस खुशी को दिलीप साहब ने ट्विटर पर भी फैंस के साथ शेयर किया है।