फिर से कालेधन के खेल पर नकेल कसने में जुटी मोदी सरकार, बंद होगा 2000 का नोट

0
828

रिजर्व बैंक 2000 रुपये के नोट या तो वापस ले सकता है या उसकी छपाई बंद कर सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में आरबीआई के हवाले से कहा गया है कि 2000 रुपये के नोट के लेनदेन में परेशानी को देखते हुए आरबीआई ने सावधानी बरतते हुए या तो उसकी छपाई बंद कर दी हो या बाजार में तरलता की स्थिति सामान्य होने के बाद सप्लाई कम कर दी हो।

एक तरफ ऐसी खबरें आ रही हैं कि आरबीआई दो हजार रुपए के नोटों की छपाई बंद कर चुका है. माना यह भी जा रहा है कि सरकार धीरे-धीरे बाजार से 2000 रुपए के नोट को वापस भी ले सकती है.बाजार में दो हजार रुपए की करेंसी में अचानक कमी आना अपने आप में चिंता का विषय है. सर्कुलेशन में आई इस कमी के बाद सरकार के आर्थिक रणनीतिकार रणनीति बनाने में जुट गए हैं. ऐसे में यह भी कयास लगाया जा रहा है कि नोटबंदी के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने काले धन को सफेद किया है. माना जा रहा है कि इन लोगों ने बाजार से 2000 रुपए के नोट जमा कर लिए हैं. लिहाजा बाजार में 2000 रुपए के नोट कम हैं. अर्थशास्त्रियों का मानना है कि सरकार को यह आशंका है कि 1000 रुपए की तरह कुछ लोग 2000 रुपए का नोट भी जमा करने लगे हैं. लोगों की इस आदत पर लगाम लगाने के लिए ही सरकार ने 2000 रुपए के नोटों की छपाई रोक दी है.

काले धन के खेल पर नकेल की तैयारी में जुटी सरकार छोटे और नए नोटों के जरिए इस खेल पर फुल स्टॉप लगाने की तैयारी पूरी कर चुकी है. जानकारों का कहना है कि मार्केट में अब 50 रुपए, 100 रुपए और 500 रुपए के नोटों की सप्लाई बढ़ेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here